एक्सप्लोरर
2024-25 में आने वाली हैं लोटपोट कर देने वाली फिल्में, सभी मूवी हैं एक से बढ़कर एक, जानें कब होगी रिलीज
Upcoming Comedy Hindi Movies: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो एक्शन- थ्रिलर से हटकर हैं. ये फिल्में आपको डराएंगी नहीं हसाएंगी और इनमें से ज्यादातर फिल्में अगले साल रिलीज होंगी.
लोटपोट करने वाली कई फिल्मों का इंतजार फैंस को सालों से हैं लेकिन अब वो इंतजार खत्म होने वाला है. इस साल और अगले साल कई कॉमेडी फिल्में रिलीज होंगी.
1/7

इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म वेलकम 3 यानी 'वेलकम टू द जंगल' अब अगले साल रिलीज हो सकती है. मेकर्स ने इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा है लेकिन रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई है कि ये फिल्म अगले साल आएगी.
2/7

साल 2019 में 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' आई थी जो सुपरहिट रही. अब इंद्र कुमार इसकी चौथी फिल्म जल्द ही लेकर आएंगे. इसकी खबरें कई रिपोर्ट्स में आई हैं, हालांकि अभी इसके आधिकारिक अनाउंसमेंट का वेट करना होगा.
3/7

रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी भी इसी लिस्ट में है. 'गोलमाल 5' की अनाउंसमेंट काफी समय पहले हुई लेकिन अभी इसकी पांचवी फिल्म आई नहीं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ये अगले साल रिलीज हो सकती है.
4/7

साजिद नाडियावाला की 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी करने वाले हैं. फिल्म में अक्षय कुमार तो होंगे ही साथ में एक लंबी स्टारकास्ट भी होने वाली है.
5/7

'मस्ती' सीरीज की भी कई फिल्में आपने देखी ही होगी और अब इसकी चौथी फिल्म का भी ऐलान कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ सकती है और इसमें विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासिनी, रितेश देशमुख जैसे कलाकार नजर आएंगे जो पहले भी 'मस्ती' फ्रेंचाइजी की फिल्मों में नजर आए.
6/7

'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की दो फिल्में तो आप देख चुके हैं जिन्होंने आपको खूब हंसाया है. लेकिन इसका तीसरा पार्ट यानी 'हेरा फेरी 3' अगले साल रिलीज हो सकती है. फिल्म की शूटिंग शुरू है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है.
7/7

साल 2005 में आई सुपरहिट फिल्म नो एंट्री का दूसरा पार्ट आएगा. मेकर्स ने इसे कंफर्म करते हुए बताया कि इसमें अर्जुन कपूर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ कंफर्म हैं. बाकी स्टारकास्ट कौन-कौन होगा, फिल्म कब रिलीज होगी इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म भी अगले साल फ्लोर पर आ सकती है.
Published at : 28 Jun 2024 05:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
स्पोर्ट्स


























