एक्सप्लोरर
War 2 के बाद कौन-कौन सी एक्शन फिल्में आने वाली हैं, देखें पूरी लिस्ट
Action Movies After War 2: वॉर 2 के बाद 7 एक्शन बेस्ड फिल्में आने वाली हैं जो जबरदस्त स्टंट्स, धमाकेदार डायलॉग्स और हाई-ऑक्टेन सीन्स के साथ आपको मनोरंजन करेंगी.
एक्शन बेस्ड फिल्में
1/7

बागी 4- 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली हिंदी एक्शन फिल्म है. इस बार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं हर्षा, और इसमें लीड रोल्स में नजर आएंगे संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू. धमाकेदार एक्शन और नए ट्विस्ट्स के साथ बागी 4 एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है.
2/7

कांतारा- चैप्टर 1- आस्था, परंपरा और इंसान‑प्रकृति के रिश्ते को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में दिखाने वाली यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में दमदार विजुअल्स और कहानी देखने को मिलेगी.
3/7

धुरंधर- 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है एक धमाकेदार बॉलीवुड फिल्म. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें अंडरवर्ल्ड की दुनिया, देशभक्ति, जबरदस्त एक्शन, धोखा और जासूसी की कहानी को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया गया है. इस फिल्म की स्टारकास्ट भी जबरदस्त है.
4/7

अल्फा- 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है, YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म, जिसमें जबरदस्त एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी. इसमें दो दमदार फीमेल सुपर एजेंट्स आलिया भट्ट और शरवरी नजर आएंगी, जो हाई-स्टेक मिशन में पूरी जान लगाते हुए दिखाई देंगी.
5/7

बॉर्डर 2- करीब 30 साल बाद सनी देओल एक बार फिर उस आइकॉनिक फौजी किरदार में लौट रहे हैं, जिसने करोड़ों लोगों को रुलाया, जोश दिलाया और देश के लिए गर्व से सीना चौड़ा कर दिया. अब सबको बेसब्री है उस जंग के मैदान में फिर से सनी पाजी की दहाड़ सुनने की. यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है.
6/7

मर्दानी 3- 27 फरवरी, 2026 को रिलीज हो रही मर्दानी 3. हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल लीड फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आ रहा है, जिसने पिछले 10 सालों में खूब प्यार और तारीफें बटोरी हैं.
7/7

लव एंड वॉर- 20 मार्च, 2026 को एक धमाकेदार बॉलीवुड एक्शन फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी कहानी एक वॉर बैकड्रॉप पर बेस्ड लव ट्रायंगल पर टिकी है. इसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल आर्मी अफसर के रोल में नजर आएंगे.
Published at : 25 Jul 2025 06:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























