पिता थे सुपरहिट डायरेक्टर, लेकिन नहीं चमका पाए बेटे का करियर, 13 साल में अपने दम पर 1 भी हिट मूवी नहीं दे पाया ये एक्टर
एक ऐसे स्टार किड हैं, जिन्होंने पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाई है. हैरानी की बात ये है कि वह अपने दम पर आज तक एक भी हिट मूवी दे पाने में असफल रहे हैं. उनका नाम है उदय चोपड़ा. 5 जनवरी को उदय का बर्थडे होता है. इस मौके पर उनके करियर के बारे में जानते हैं.
उदय चोपड़ा मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे हैं. यश चोपड़ा बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ही शाहरुख खान को फिल्म 'डर' के लिए कास्ट किया था, जो रिलीज के बाद बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद किंग खान सुपरस्टार बन गए, लेकिन यश चोपड़ा जीते जी खुद के बेटे की किस्मत नहीं चमका पाए.
उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म का निर्देशन उनके बड़े भाई आदित्य चोपड़ा ने किया था. हालांकि, इसमें शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने लीड भूमिका निभाई थी. दोनों सुपरस्टार की बदौलत ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी.
इसके बाद उदय चोपड़ा ने 'मेरे यार की शादी है' में काम किया, जो सेमी हिट साबित हुई. उनकी 'मुझसे दोस्ती करोगी', 'सुपारी', 'चरस', 'नील एंड निक्की' जैसी फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप हुई थीं.
साल 2004 में उदय चोपड़ा ने 'धूम' फिल्म में काम किया, जो उनके पिता यश चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनी थी. इसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. वहीं, उदय चोपड़ा ने सपोर्टिंग रोल किया था. ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
इसके बाद उदय चोपड़ा 'धूम 2' में नजर आए. फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की तरह इस बार भी उनका सिर्फ सपोर्टिंग रोल था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई, लेकिन उदय चोपड़ा को कोई खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली.
चार साल के गैप के बाद उदय चोपड़ा ने 'प्यार इम्पॉसिबल' में काम किया, लेकिन ये मूवी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. उदय चोपड़ा आखिरी बार साल 2013 में फिल्म धूम 3 में दिखे थे. इसमें आमिर खान और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल निभाया था.
रिलीज के बाद 'धूम 3' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म की सक्सेस का सारा क्रेडिट आमिर खान ले गए. वैसे भी मूवी में उदय का सपोर्टिंग रोल था. साल 2013 के बाद उदय चोपड़ा ने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली. इस तरह उदय अपने 13 साल के करियर में अपने दम पर एक भी हिट मूवी नहीं दे पाने में नाकाम रहे.