Actresses Left Acting After Pregnancy: बच्चे को दी प्रेफरेंस, मां बनने के बाद इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ दी एक्टिंग
ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. ट्विंकल ने साल 2001 में अक्षय से शादी की थी. शादी के बाद जब वह मां बनीं तब उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस थीं. उन्होंने गोल्डी बहल से शादी की है. सोनाली ने मां बनने के बाद अपना अच्छा खासा फिल्मी करियर छोड़ दिया और अपना पूरा ध्यान बच्चे की परवरिश पर लगा दिया.
करिश्मा कपूर और करीना कपूर की मां नंदा भी बड़ी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने रणधीर कपूर से शादी रचाई थी. शादी के बाद जब करिश्मा का जन्म हुआ तब नंदा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.
नीतू सिंह 79 के दशक में सुपरहिट एक्ट्रेस थीं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. रिषी कपूर से शादी और बेटी रिद्धिमा के जन्म के बाद नीतू सिंह ने एक्टिंग छोड़ दी थी. करीब ढाई दशक बाद वह फिर से फिल्मों में लौटीं.
दिशा वकानी छोटे पर्दे का बड़ा नाम थीं. वह सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'दयाबेन' का किरदार निभाती थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने सीरियल से ब्रेक लिया. मां बनने के बाद वह अपना पूरा समय परिवार को दे रही हैं. दयाबेन फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं.