Bollywood Kissa: जब अक्षय की खातिर प्रियंका चोपड़ा को पीटने पहुंच गई थीं ट्विंकल खन्ना ...जानिए किस बात पर थीं आग बबूला ?
बॉलीवुड में किस्सों की भरमार है, प्यार के किस्से, दोस्ती के किस्से, प्रेम कहानियां और इनकी वजह से होने वाले झगड़ों के किस्से. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार से. कहा जाता है कि एक बार अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना अक्षय की वजह से प्रियंका चोपड़ा को पीटने पर उतारू हो गई थीं. क्या था ये किस्सा आज आपको बताएंगे.
अक्षय कुमार का शादी से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ चुका है. इस लिस्ट में रवीना टंडन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक का नाम शामिल है. एक वक्त था जब अक्षय और प्रियंका चोपड़ा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. दरअसल प्रियंका ने अपना फिल्मी डेब्यू ही अक्षय के साथ फिल्म अंदाज से किया था.
इस फिल्म में अक्षय और प्रियंका के बीच कई रूमानी सीन फिल्माए गए थे. इस फिल्म में दोनों की बेहतरीन केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. जिसके बाद खबरें आने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में काम किया.
हालांकि ‘वक्त’ फिल्म के बाद अक्षय कुमार ने अचानक फैसला किया कि वो प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे. इसके लिए उन्होंने बाकायदा सबके सामने ऐलान किया था. इसके पीछे वजह था अक्षय की पत्नी ट्विंकल का गुस्सा. दरअसल अक्षय और प्रियंका के बीच अफेयर की खबरों के बाद ट्विंकल आग बबूला थीं.
ट्विंकल ने पहले अक्षय कुमार को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों के बीच नजदीकियों की लगातार खबरों से परेशान होकर ट्विंकल ने सीधे प्रियंका चोपड़ा को कॉल कर दी. इस बीच दोनों में फोन पर जमकर बहस और झगड़ा हुआ. बात यहां तक पहुंच गई की ट्विंकल खन्ना, प्रियंका को पीटने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंच गईं.
गनीमत रही कि सेट पर ट्विंकल को प्रियंका नहीं मिली तो वो अपने पति अक्षय पर ही बिफर पड़ी. सबके सामने दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसके बाद किसी तरह अक्षय ने ट्विंकल को समझाया और उन्हें घर लेकर गए. इसके बाद अक्षय ने सबके सामने आकर कभी प्रियंका के साथ काम ना करने का ऐलान किया.