Twinkle Khanna Income: एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद भी करोड़ों कमाती हैं ट्विंकल खन्ना, जानिए कहां से होती है कमाई
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. उनके पिता राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे. ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया भी फेमस एक्ट्रेस रही हैं. फिल्मी परिवार में पली बढ़ीं ट्विंकल ने शादी भी एक्टर से ही की. लेकिन एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद भी वो खूब कमाती हैं.
अक्षय कुमार से शादी के बाद से ही ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. एक्टिंग छोड़ने के बाद भी ट्विंकल खन्ना हर साल करोड़ों रुपये कमाती हैं. दरअसल ट्विंकल की ये कमाई कई जरियों से होती है.
ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूसर हैं. वह फिल्में प्रोड्यूस करती हैं. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन ट्विंकल ने ही प्रोड्यूस की थी. बतौर प्रोड्यूसर वह अच्छी खासी रकम कमाती हैं.
ट्विंकल खन्ना ने भले एक्टिंग करनी छोड़ दी हो, लेकिन वह अभी भी क्रिएटिविटी के फील्ड से जुड़ी हैं. ट्विंकल खन्ना किताबें लिखती हैं. वह अब तक तीन किताबें लिख चुकी हैं. इन किताबों की रॉयल्टी के पैसे भी ट्विंकल की कमाई का साधन हैं.
ट्विंकल खन्ना कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के ट्विंकल खन्ना करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. ट्विंकल खन्ना इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी करती हैं. इस काम से भी वह मोटी रकम कमाती हैं.