'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के टीजर लॉन्च इवेंट में कार्तिक आर्यन ने मीडिया संग काटा बर्थडे केक, बॉडीकोन ड्रेस में पहुंचीं अनन्या
बॉलीवुड के डैशिंग स्टार कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को 35 साल के हो चुके हैं. एक्टर ने अपना ये खास दिन मीडिया और अपनी कोस्टार अनन्या पांडे संग बिताया.
दरअसल एक्टर ने अपने बर्थडे के दिन फैंस को एक बड़ा रिटर्न गिफ्ट देते हुए अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज किया.
इसी के इवेंट में कार्तिक आर्यन के बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन भी रखा गया. जहां एक्ट्रेस हमेशा की तरह कूल और स्टाइलिश लुक में दिखे.
एक्टर ने इवेंट में अपने बर्थडे का केक कट किया और फिर सबसे पहले अनन्या पांडे ने बर्थडे बॉय को केक खिलाया.
अनन्या ने अपना ग्लोसी मेकअप, खुले कर्ली बालों औऱ हाई हील्स के साथ कंपलीट किया. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
वहीं बर्थडे बॉय कार्तिक आर्यन भी इस इवेंट में व्हाइट शर्ट के साथ ग्रे ब्लेजर और मैचिंग पेंट में पहुंचे थे.
कार्तिक ने इवेंट में मीडिया और अपने फैंस के साथ मुलाकात की. साथ ही कई सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई.
बता दें कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' इसी साल यानि 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.