स्पिरिट में Tripti Dimri बनेंगी डॉक्टर? कब से शुरू होगी शूटिंग? जानें फिल्म से जुड़े बड़े अपडेट्स
एनिमल मूवी फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी जल्द ही सुपरस्टार प्रभास के साथ अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तृप्ति को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है, साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये इसमें डॉक्टर का रोल निभाएंगी जिसे लेकर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें कन्नड़,हिंदी,मलयालम,तेलुगु,तमिल,अंग्रेजी ,चाइनीज जैसी 9 भाषाओं में उनका नाम लिखा गया है
स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में थे,लेकिन अब दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी हैं.खबरें हैं कि तृप्ति को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये में फाइनल किया गया है
बता दें कि फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर 2025 से स्टार्ट होगी. वहीं, 2026 में ये फिल्म रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कबीर सिंह और एनिमल जैसे इंटेंस ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर संदीप रेड्डी वांगा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और प्रभास के बीच कई इंटीमेट सीन्स देखने को मिल सकता है.
यह तृप्ति की निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले वह एनिमल फिल्म में नजर आ चुकी हैं,जिसमें दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था
तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें,तो उनके पास इस फिल्म के अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनकी फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी, जिसमें इन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम किया है.