'एनिमल' के चलते तृप्ति डिमरी को मेकर्स ने 'आशिकी 3' से किया आउट, वजह जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल
'आशिकी' के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे वक्त से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. करीब 2 साल पहलेही इस फिल्म का ऐलान किया गया था और बताया गया था कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी.
फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे थे और इसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी रोमांस करने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि तृप्ति ने फिल्म के लिए मना कर दिया.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोडक्शन में देरी की वजह से तृप्ति फिल्म से बाहर हुईं हैं लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स ने करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्म के मेकर्स भी तृप्ति को रिप्लेस करना चाहते थे.
बता दें कि तृप्ति डिमरी को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म के बाद उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस का टैग मिलने लगा था.
दावा किया जा रहा है कि 'आशिकी 3' के मेकर्स को फिल्म के लिए ऐसी हीरोइन की जरूरत है जिसके चेहरे पर खूब मासूमियत नजर आए. मेकर्स के मुताबिक तृप्ति इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं है.
'आशिकी 3' से पहले तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में साथ नजर आए थे. हालांकि दोनों की केमेस्ट्री कुछ खास लोगों को पसंद नहीं आई थी.
'एनिमल' के अलावा तृप्ति डिमरी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'बुलबुल', 'भूल भुलैया 3' और 'बैड न्यूज' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं.