'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर इवेंट पर पहुंचे सितारे, शहनाज गिल से लेकर पलक तिवारी तक, इन सेलेब्स ने लूटी महफिल
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शहनाज गिल ने लाइमलाइट लूट ली है. वो ऑल ब्लैक में बेहद ग्लैमरस लगी हैं. लॉन्ग ब्लेजर और हाई हील्स पूर लुक में चार चांद लगा रहा हैं.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ब्लैक कलर के आउटफिट में हैंडसम नजर आए. उन्होंने काला चश्मा भी फ्लॉन्ट किया. ब्लैक शर्ट और पैंट वो स्टाइलिश अंदाज में दिखे.
इस दौरान भूमिका चावला भी नजर आईं. जाहिर है इस इवेंट में नजर आने का मतलब है कि उन्हें इस फिल्म में अहम रोल दिया गया होगा.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी इस इवेंट में नजर आई थीं.
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम जैसे स्टार्स हैं.
फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान जोरों शोरों से फिल्म प्रमोशन में लगे हुए हैं. इवेंट के दौरान भी सभी स्टार साथ नजर आए.
इस दौरान टीवी एक्टर अभिषेक निगम भी आए. अभिषेक ऑल-ब्लैक ड्रेस में नजर आए थे. फिल्म में उनका भी एक अहम रोल है.
इस दौरान फिल्म में तमाम कास्ट भी नजर आए. साउथ की फिल्मी स्टार्स के साथ-साथ फिल्म में पंजाबी स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.