Year Ender 2025: अक्षय खन्ना से ऋषभ शेट्टी तक, साल 2025 में इन स्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर छापे सबसे ज्यादा नोट
साल 2025 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा है. इस साल बॉक्स‑ऑफिस पर सिर्फ बड़े स्टार्स ही नहीं, बल्कि नए और अलग भाषाओं के एक्टर्स ने भी जबरदस्त कमाई की है. 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पांच एक्टर्स की लिस्ट में पुराने स्टार्स और नये एक्टर दोनों शामिल हैं.
सबसे पहले आते हैं अक्षय खन्ना. उन्होंने अपने काम और फिल्मों के चुनाव से दर्शकों का दिल दोबारा जीत लिया है. इस साल उनकी फिल्मों छावा और धुरंधर ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है.
इन दोनों फिल्मों की कमाई मिलाकर उनकी कुल कमाई करीब ₹1,000 करोड़ रही, जिससे वे 2025 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में नंबर एक पर हैं.
दूसरे नंबर पर हैं ऋषभ शेट्टी. उनकी साउथ फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 ने तमिल, कन्नड़ और हिंदी ऑडियंस के बीच भी बेहद अच्छा परफॉर्म किया और दुनिया भर में लगभग 850 करोड़ से ज्यादा कमाया. इसी वजह से ऋषभ शेट्टी 2025 के टॉप एक्टर्स में दूसरे नंबर पर हैं.
तीसरे नंबर पर हैं विक्की कौशल. छावा जैसी बड़ी फिल्म में विक्की की रोल ऑडियंस को काफी पसंद आई और फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया. इस कमाई ने उन्हें 2025 के टॉप‑3 एक्टर्स में शामिल कर दिया है.
चौथे नंबर पर आते हैं अक्षय कुमार. उन्होंने 2025 में स्काई फोर्स, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3 और केसरी चैप्टर 2 जैसी चार फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों की कुल कमाई लगभग 780‑800 करोड़ रही है. ये दिखाता है कि बड़े नाम होने के बावजूद भी अक्षय कुमार हर साल की तरह इस साल भी अच्छी कमाई करने में सफल रहे है.
पांचवें नंबर पर मोहनलाल हैं. साउथ इंडस्ट्री में उनका इम्पैक्ट अभी भी कायम है.उनकी तीन एम्पुरान , थुडारम और हृदयपूर्वम फिल्मों ने मिलकर लगभग ₹500‑600 करोड़ कमाई की, जो उन्हें इस लिस्ट में शामिल करने के लिए काफी है.
साल 2025 ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ बड़े नाम या पुराने स्टार्स का ही बोलबाला नहीं है. अच्छी स्टोरी, दमदार एक्टिंग और क्वालिटी वाली फिल्में दर्शकों का भरोसा जीतकर शानदार कमाई कर सकती हैं. यही वजह है कि इस साल की बॉक्स‑ऑफिस लिस्ट बहुत रोमांचक और डाइवर्स रही है.