शाहरुख -सलमान को पछाड़ ये हीरो बना नंबर 1 स्टार, यहां चेक करें टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 Jun 2025 11:30 AM (IST)
1
ऑरमैक्स की टॉप 10 की लिस्ट के पहले नंबर पर बाहुबली फेम प्रभास ने अपनी जगह बना ली है.
2
इस लिस्ट में सेकेंड नंबर पर थलपति विजय पहुंच गए हैं.
3
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.
4
साउथ के पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने चौथे नंबर पर लिस्ट में जगह बनाई है.
5
इस लिस्ट के पांचवें नंबर पर अजीत कुमार हैं.
6
लिस्ट के छठे नंबर पर महेश बाबू ने अपनी जगह बनाई हैं.
7
वहीं सातवें पोजीशन पर आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर हैं
8
राम चरण को आठवां पोजीशन मिला है.
9
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को नौंवा रैंक मिला है.
10
लिस्ट के आखिर नंबर पर सलमान खान ने अपनी जगह बना ली है.