Tisca Chopra Photoshoot: बाथटब में टिस्का चोपड़ा ने लहराया हुस्न का परचम, इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं ये तस्वीरें
हाल ही में जुग जुग जियो में मीरा मैम का किरदार निभाकर टिस्का चोपड़ा फिर एक बार खबरों के बाजार में छा गई हैं.
टिस्का ने अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वायरल हो रही तस्वीरों में टिस्का बाथटब में किलर पोजेस देती हुई नजर आ रही हैं.
टिस्का ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. तारे जमीन पर, दिल तो बच्चा है जी जैसी कई हिट फिल्मी में दमदार रोल निभाए हैं.
टिस्का चोपड़ा अक्सर अपने चाहने वालों के लिए अपनी हसीन तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और इन तस्वीरों पर फैंस धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की बरसात करते नजर आते हैं.
इंस्टाग्राम पर टिस्का की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
पर्दे पर बेशक टिस्का का लुक सिंपल नज़र आता हो लेकिन जो फोटोशूट इन्होंने कराया है उसमें ये बहुत ही हॉट और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.