इस नवंबर थिएटर्स और OTT पर मचेगा धमाल, Tiger 3 से लेकर Pippa तक, रिलीज होने जा रही हैं ये एक्शन पैक्ड फिल्में
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है. फैंस टाइगर और जोया की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को लिए बेताब हैं.
फिल्म में सलमान के साथ-साथ कैटरीना भी फूल ऑन एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. टाइगर 3 में इस बार दर्शकों को अगले स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा.
ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'पिप्पा' 10 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. देशबक्ति के रंग में रंगा फिल्म का ट्रेलर बेहद धमाकेदार है.
खुशाली कुमार की फिल्म स्टारफिश 24 नवंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार. यह एक 'थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जो पानी के नीचे की दुनिया पर आधारित है. फिल्म में खुशाली के अलावा मिलिंद सोमन, तुषार खन्ना और एहान भट्ट भी नजर आएंगे.
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म फर्रे पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों मं रिलीज होने के लिए तैयार है.
तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'अपूर्वा' 15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए तारा अपना ओटीटी डब्यू करने जा रही है.