Salman Khan ही नहीं इन सितारों पर भी लग चुका है अपने पार्टनर को टॉर्चर करने का आरोप, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी - इस लिस्ट का सबससे पहला नाम अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है. जिनपर उनकी पत्नी आलिया ने टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. दोनों अपनी फैमिली ड्रामा को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.
सूरज पंचोली – एक्टर सूरज पंचोली फिल्मों से आने में पहले ही अपने पार्टनर के साथ मारपीट करने के आरोपों से सुर्खियां बटोर चुके थे. दरअसल एक्टर दिवगंत जिया खान के साथ रिश्ते में थे. जब जिया ने आत्महत्या की थी. तो सूरज पर मारपीट के साथ-साथ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के भी आरोप लगे थे. हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
हनी सिंह – पॉपुलर रैपर हनी सिंह पर भी ऐसे आरोप लग चुके हैं. दरअसल सिंगर पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे. अब दोनों का तलाक भी हो चुका है.
रणवीर शौरी – एक्टर रणवीर शौरी एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों उस दौरान लिवइन में भी रहते थे. तब पूजा ने उनपर आरोप लगाया था कि रणवीर उन्हें टॉर्च करते है और उनके साथ मारपीट भी करते है.
संजय खान - गुजरे जमाने के एक्टर संजय खान भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने अपनी पत्नी जीनत अमान के साथ एक पार्टी में बुरी तरीके से मारपीट की थी.
सलमान खान – वहीं बात करें बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान की तो एक्टर पर ऐश्वर्या राय ने फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.