अलीबाग में है शाहरुख खान सहित कई बड़े स्टार्स का लग्जरी विला, लिस्ट में शामिल हुआ Ranveer Singh और Deepika Padukone का भी नाम
बॉलीवुड के कई सितारों का मुंबई के अलीबाग इलाके में अपना खुद का लग्जरी विला है. ये सितारे यहां काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां मानने जाते हैं. हाल ही में इस लिस्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ा है. नीचे की स्लाइड में ऐसे सितारों की पूरी लिस्ट.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी में दो बंगले और बड़ा गार्डन एरिया भी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली का भी अलीबाग में अपना घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 में लॉकडाउन शुरू होने से पहले ये दोनों यहीं पर मौजूद थे.
सुपरस्टार शाहरुख खान ने सालों पहले अलीबाग में शानदार घर बनाया था. बताया जाता है कि इस घर में सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं.
बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना का भी अलीबाग में अपना घर है. यहां वो अक्सर छुट्टियां मनाने आते हैं.
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल की दोस्त की भूमिका में दिखीं अनीता का बंगला भी अलीबाग में ही है. अनीता फैशन डिजाइनर भी हैं.