Deepika-Ranveer की ही नहीं इन सितारों की भी पहली संतान है 'बेटी', लिस्ट कई बड़े नाम हैं शामिल
8 सितंबर को दीपिका पादुकोण ने एक बेटी को जन्म दिया. रणवीर सिंह ने पहले ही एक शो में कहा था कि उन्हें एक क्यूट सी बेटी चाहिए. दीपिका और रणवीर फिल्मी सितारे और उनके फैंस खूब बधाइयां दे रहे हैं.
आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था. आलिया और रणबीर की पहली संतान बेटी हुई. हैरानी की बात ये है कि आलिया के पिता महेश भट्ट की पहली संतान भी बेटी यानी पूजा भट्ट रही हैं. वहीं रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर की पहली संतान भी बेटी यानी रिद्धिमा कपूर हैं.
एक्टर वरुण धवन ने इसी साल 3 जून को गुड न्यूज दी थी कि उनके यहां लक्ष्मी आई हैं. उनकी वाइफ नताशा दलाल ने एक बेटी को जन्म दिया और वरुण इस बात से बेहद खुश नजर आए.
20 अप्रैल 2003 को काजोल और अजय देवगन भी एक बच्ची के माता-पिता बने थे. अजय और काजोल की पहली संतान न्यासा हैं और वहीं उन्हें दूसरी संतान युग देवगन हुए.
सैफ अली खान के 4 बच्चे हैं जिसमें 1 बेटी और तीन बेटे हैं. सैफ की पहली वाइफ अमृता सिंह से दो बच्चे हैं और दूसरी वाइफ करीना कपूर से दो बच्चे हैं. सैफ और अमृता की पहली संतान बेटी यानी सारा अली खान हुई थीं. 12 अगस्त 1995 में सारा का जन्म हुआ था.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के भी दो बच्चे हैं लेकिन पहली संतान बेटी ही हुई. 17 मार्च 1974 को अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का जन्म हुआ था. अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक की पहली संतान भी बेटी ही हैं जिनका नाम आराध्या बच्चन है.
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की दो बेटियां ही हैं. इनकी पहली बेटी ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर 1973 को हुईं, वहीं दूसरी बेटी रिंकी खन्ना 27 जुलाई 1977 को हुईं.
15 जनवरी 2022 को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक बेटी के पैरेंट्स बने. इनकी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है.
साल 2016 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बेटी के पैरेंट्स बने जिसका नाम मीशा कपूर है. वहीं 2018 में उनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम जैन कपूर है.