ऋतिक ने लगाया अमीषा पटेल को गले, इन सितारों ने भी लगाए महफिल में चार चांद
'द रोशन्स' के सक्सेस बैश में ऋतिक रोशन डैशिंग लुक में पहुंचे. ग्रीन शर्ट पर ब्लैक जैकेट डाले एक्टर खूब जच रहे थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक जीन्स और फॉर्मल शूज पेयर किए थे.
एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी पार्टी में पहुंचीं. इस दौरान वे लियो प्रिंटेड जंप सूट पहने बेहद स्टनिंग दिख रही थीं.
अपने लुक को अमीषा ने गोल्डन ईयररिंग्स और पोनी टेल के साथ पूरा किया था. इस दौरान उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल रखा था.
पार्टी के दौरान ऋतिक और अमीषा को एक-दूसरे को लगाते हुए भी देखा गया. दोनों बेहद एक्साइटमेंट के साथ एक-दूजे से मिलते नजर आए.
मल्लिका शेरावत भी महफिल का हिस्सा बनीं. रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं.
पार्टी में पशमीना रोशन भी किसी से कम नहीं लगीं. ब्लैक कलर क् ऑफ शोल्डर गाउन और हील्स पहने वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में वाणी कपूर भी अच्छी दिख रही थीं. अपने लुक को उन्होंने डार्क रेड लिप्स्टिक के साथ पूरा किया था.
जॉर्जट डिजाइनर टॉप के साथ साटिन का प्लाजो पहन महिमा चौधरी ने लाइमलाइट लूट ली. कर्ली हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ वे खूब जच रही थीं.
ब्लू शर्ट और ब्लैक सूट पहने राकेश रोशन भी किसी से कम नहीं लग रहे थे. वे बेटे ऋतिक के साथ पोज देते भी नजर आए.
इसके अलावा अनुपम खेर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी 'द रोशन्स' के सक्सेस बैश में शामिल हुए.