जानें कौन हैं सिमरत कौर? द बंगाल फाइल्स में भारती बनर्जी के किरदार से लूट रहीं लाइमलाइट
फिल्म में सबसे ज़्यादा तारीफ एक्ट्रेस सिमरत कौर की हो रही है. उन्होंने इसमें भारती बनर्जी का किरदार निभाया है. उनकी अदाकारी लोगों को इतनी प्रभावित कर रही है कि वह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.
सिमरत कौर का जन्म 16 जुलाई 1997 को मुंबई में हुआ था. वह एक पंजाबी परिवार से हैं. शुरुआती पढ़ाई के बाद सिमरत ने कंप्यूटर साइंस में बी.एससी. की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया.
सिमरत ने साल 2017 में तेलुगु फिल्म प्रेमाथो मी कार्तिक से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अंजली नाम का किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने परिचयम, डर्टी हरी और बंगार्राजु समेत कई तेलुगु फिल्मों में काम किया.
फिल्मों के अलावा सिमरत कौर कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आ चुकी हैं. इनमें बुर्ज खलीफा और लारा लप्पा (हिम्मत संधू), लोफर (जीजी सिंह) और तेरे बिन ज़िंदगी (मीका सिंह) जैसे गाने शामिल हैं. इन वीडियोज़ ने उन्हें युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय बना दिया.
हालांकि, सिमरत को असली पहचान 2023 में रिलीज़ हुई गदर 2 से मिली. इसमें उन्होंने मुस्कान का किरदार निभाया था, जो उत्कर्ष शर्मा की पत्नी और सनी देओल की बहू बनी थीं. इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना दिया.
सिमरत कौर के आज इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्हें बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और उर्फी जावेद भी फॉलो करते हैं. फिलहाल वह द बंगाल फाइल्स में अपने दमदार अभिनय को लेकर सुर्खियों में हैं.
हालांकि, द बंगाल फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 1.22 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पहले दिन की कमाई सिर्फ 55 लाख रुपये रही.