The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 Dec 2023 07:54 PM (IST)
1
द आर्चीज का प्रीमियर Jio Convention centre में रखा गया. जिसमें सुहाना खान बेहद ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार में पहुंची.
2
अपनी फिल्म के प्रीमियर में सुहाना खान मरून कलर की डीपनेक फ्लोर लेंथ बॉडीकोन ड्रेस में पहुंची थी. जो काफी शिमरी थी.
3
सुहाना खान ने अपना ये गॉर्जियस लुक खुले बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है. हर तस्वीर में सुहाना कहर ढहाती नजर आ रही हैं.
4
वहीं बेटी की पहली फिल्म के प्रीमियर में शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली गौरी खान, दोनों बेटे आर्यन और अबराम खान के अलावा अपनी सास के साथ पहुंचे.
5
इस दौरान पूरी खान फैमिली ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई. जिन्होंने एक साथ पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.
6
बता दें कि सुहाना खान के साथ इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.