Dussehra Box Office: 'लियो' पर हुई नोटों की बारिश, तो बॉक्स ऑफिस पर औंधेमुंह गिरी ‘यारियां 2’, जानिए बाकी फिल्मों का कलेक्शन
लियो - सबसे पहले बात करते हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो की. जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
फिल्म ने दशहरे के दिन यानि रिलीज के छठे दिन भी तगड़ा कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के अनुसार ‘लियो’ ने दशहरे पर 32.7 करोड़ का बंपर बिजनेस किया है.
गणपत – बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रैस नहीं कर पा रही है.
फिल्म ने बीते दिन दशहरे पर महज 1.50 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें कि इस फिल्म में एक बार फिर टाइगर के जोड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ देखने को मिली है.
टाइगर नागेश्वर राव – एक्टर रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' भी इस लिस्ट में शामिल है. जिसने दशहरे पर 5.35 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।
भगंवत केसरी - साउथ स्टार नंदमुरि बालकृष्ण की फिल्म 'भगंवत केसरी' भी पिछले हफ्ते ही थिएटर्स में रिलीज हुई है. ऐसे में इस फिल्म ने भी बीते दिन यानि दशहरे पर भाषाओं में 11.5 करोड़ की तगड़ी कमाई की है. बता दें कि ये फिल्म रिलीज का छठा दिन था.
यारियां 2 – वहीं बात करें दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' की तो इसका बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है. दशहरे की छुट्टी भी फिल्म के आंकड़ों को बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाई. बता दें कि बीते दिन यानि मंगलवाप को फिल्म ने सिर्फ 30 लाख की ही कमाई की थी.