सानिया मिर्ज़ा के साथ इस एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, टेनिस स्टार की जीत का ऐसे मनाया जश्न
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने क्रोएशियाई साथी मेट पाविक (Mate Pavic) के साथ विंबलडन टूर्नामेंट (Wimbledon Tournament) में जीत हासिल करके सेमी फाइनल में प्रवेश किया है.
सानिया मिर्जा के इस गेम को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार तारा शर्मा (Tara Sharma) अपनी फैमिली के साथ लंदन पहुंची हैं.
सानिया मिर्जा की जीत के बाद तारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में टेनिस ग्राउंड से लेकर जीत के जश्न मनाने तक की झलकियां देखी जा सकती हैं.
उन्होंने अपने पति रूपक सलूजा के साथ स्टेडिम और बच्चों के साथ इस टूर्नामेंट को काफी एंजॉय किया, जो उनकी फोटोज से साफ जाहिर हो रहा है.
इस दौरान तारा शर्मा व्हाइट कलर के टॉप और डेनिम जींस में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
तारा शर्मा ने लंदन के खूबसूरत व्यू को भी दिखाया है. वैसे, बता दें कि, वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
‘मस्ती’, ‘पेज 3’, ‘साया’, ‘खोसला का घोसला’, ‘मुंबई कटिंग’ और ‘दूल्हा मिल गया’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है.