'Lust Stories 2' की रिलीज से पहले मृणाल ठाकुर के साथ ठहाके लगाते स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, फॉर्मल लुक में लगीं स्टाइलिस
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 27 Jun 2023 01:53 PM (IST)
1
जहां 29 जून को मल्टी स्टारर वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरिज 2' रिलीज होने जा रही है. वहीं इसकी स्टारकास्ट में शामिल तमन्ना भाटिया और मृणाल ठाकुर को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
2
दोनों एक्ट्रेस कंफर्ट लुक में काफी कूल लग रही थीं.
3
इस दौरान तमन्ना ने कैरेमल सूट के साथ व्हाइट कॉम्बो कर बॉस लुक अपनाया तो वहीं मृणाल ठाकुर ने यलो जंपसूट के साथ ब्लू डैनिम जैकेट कैरी किया हुआ था.
4
दोनों ही एक्ट्रेस की इस दौरान काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई,
5
तमन्ना और मृणाल इस दौरान गॉसिप करते हुए और ठहाके लगाते हुए भी स्पॉट हुईं.
6
तमन्ना कैरेमल सूट के के साथ लाइट ज्वैलरी में काफी खूबसूरत लग रही थीं.