रेड गाउन में तमन्ना भाटिया ने करवाया हुस्न की दीदार, तो यूजर्स ने की खिंचााई, बोले - 'क्या फायदा विजय ने तो शादी से मना कर दिया'
दरअसल तमन्नना भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो अपनी सिजलिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड कलर के फ्लोरल गाउन में अपनी फोटोज शेयर की. फोटोज में एक बार फिर वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी.
तमन्ना ने इन लेटेस्ट फोटोज में अपना लुक ग्लोसी मेकअप, खुले बालों और कातिल निगाहों के साथ पूरा किया है.
फोटोज शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लाल गुलाब वाली कई सारे इमोजी बनाई है. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस भी एक्ट्रेस को लाल परी तो कोईम मिल्की ब्यूटी कहकर बुला रहा है.
वहीं कुछ यूजर्स विजय वर्मा का नाम कर तमन्ना की खिंचाई भी करते दिखे. एक ने लिखा कि, क्या फायदा इस हुस्न का जब विजय ने शादी से मना कर दिया.
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस लाल रंग के सूट में दिलकश पोज देती हुई नजर आई थी. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने चिकनकारी अनारकली सूट पहना है.
तमन्ना ने ये ट्रेडिशनल अवतार सेटल मेकअप, बालों में बन और उसपर गजरा लगाकर पूरा किया था.