तमन्ना भाटिया हर लुक में लगती हैं हुस्न की मल्लिका, एक्ट्रेस की इन 10 तस्वीरों पर दिल हार बैठेंगे
पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस फ्लोरल ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने शिमरी आई मेकअप किया है जिससे उनका ओवरऑल लुक और भी खिल कर सामने आ रहा है.
इस रेड और ब्लैक बॉडीकॉन आउटफिट में तमन्ना भाटिया का कॉन्फिडेंस निखर कर सामने आ रहा है. खुले बालों और लंबे इयररिंग्स के साथ वो बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं.
इस गोल्डन और क्रीम कलर के आउटफिट ने तमन्ना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.
तमन्ना भाटिया का रेड फ्लोरल ड्रेस में ये लुक भी काफी वायरल हुआ था. हर बार ही अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से तमन्ना स्पॉटलाइट अपने नाम कर ही लेती हैं.
इस तस्वीर में तमन्ना भाटिया ने ब्लू डेनिम के साथ स्टाइलिश टॉप पेयर किया है. इस अलग अवतार में उनका लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है.
अदाकारा अपने इस यूनिक नेक डिजाइन के आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाते नजर आ रही हैं.
ये डिजाइनर टॉप भी तमन्ना पर खूब जच रहा है. वैसे तो फैंस एक्ट्रेस के खूबसूरती के कायल हैं ही लेकिन इस लुक में अदाकारा ने दर्शकों का दिल चुरा लिया है.
मशहूर अदाकारा अपने इस आउटफिट में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस पर्पल शिमरी ड्रेस में अभिनेत्री का लुक देख उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है.
तमन्ना भाटिया का ये गोल्डन ड्रेस बहुत ही ड्रीमी लुक दे रहा है. इस आउटफिट में वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं.
तमन्ना भाटिया इस टील ग्रीन कट आउट ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं. अदाकारा पर ये कलर काफी जच भी रहा.