Tamannaah Bhatia Saree Look: सादगी पर फैंस ने हारा दिल... फ्लोरल पिंक साड़ी में दिखा तमन्ना भाटिया का देसी अवतार, वायरल फोटोज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Mar 2025 04:07 PM (IST)
1
तमन्ना को पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी में देखा गया. वो इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
2
पर्ल नेकलेस के साथ न्यूड मेकअप उनके लुक को निखार रहा है. फैंस उनकी सादगी पर फिदा हो रहे हैं.
3
उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. साथ ही साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई है.
4
तमन्ना ने इस लुक में कैंडिड पोज दिए और साथ ही स्माइल करते हुए नजर आईं. उनका अंदाज और साड़ी कैरी करने का स्टाइल पसंद आ रहा है.
5
यूजर्स ने उन्हें नैचुरल ब्यूटी बताया. किसी ने उन्हें प्योर ब्यूटी कहा तो किसी ने उनकी सादगी पर दिल हारा.
6
वर्क फ्रंट पर तमन्ना को Odela 2 में देखा जाएगा. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. तमन्ना फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
7
तमन्ना को अपने डांस नंबर के लिए जाना जाता है. उन्होंने स्त्री 2 में आज की रात गाने पर डांस किया था, जो कि वायरल हो गया था.