Soha Ali khan Book Launch: सैफ-करीना के साथ बुआ सोहा अली खान की बुक को प्रमोट करते दिखे तैमूर अली खान, यहां देखें तस्वीरें
सोहा अली खान और कुणाल कपूर बच्चों के लिए बुक सीरीज लेकर आए हैं. इस बुक का नाम 'इनी एंड बेबो फाइंड इच अदर' है.
सोमवार को सोहा और कुणाल ने अपनी ये किड्स बुक लॉन्च की और इस मौके पर करीना कपूर और सैफ भी पहुंचे.
इस मौके पर सैफ अली खान अपनी बहन सोहा अली खान और कुणाल कपूर को चियर करते दिखे.
करीना सैफ के अलावा इस बुक लॉन्च में खास मेहमान रहे तैमूर अली खान. जो इस किड्स बुक का आनंद लेते दिखे.
तैमूर अली खान भी बुआ सोहा अली खान और फूफा कुणाल कपूर की बुक को प्रमोट करते नजर आए.
इस बुक लॉन्च में तैमुर येलो टीशर्ट और ब्लू डेनिम में दिखे. तैमूर बुआ की बुक को लेकर पोज भी देते नजर आए.
करीना कपूर हमेशा अपनी नंद सोहा को सपोर्ट करती नजर आती हैं. इस दौरान करीना वाइट शर्ट
करीना कपूर इस दौरान कपूर सफेद शर्ट और पैंट में नजर आईं. करीना ने अपनी इस लुक को बेज हील्स के साथ कंप्लीट किया.