सैफ पर हुए हमले पर सदमे में तैमूर की एक्स नैनी ललिता, बोलीं - ‘बच्चों की चिंता हो रही है’
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूरी अली खान की एक्स नैनी का नाम ललिता ललिता डिसिल्वा है.
ललिता डिसिल्वा ने कई सालों तक करीना कपूर के घर काम किया है. उन्होंने ही तैमूर की देखभाल की थी. वहीं जेह को भी उन्होंने काफी वक्त तक संभाला.
अब सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उन्होंने पिंकविला से बात की और एक्टर की हेल्थ पर काफी चिंता जताई.
ललिता डिसिल्वा ने कहा कि, मुझे इस वक्त काफी बुरा लग रहा है. मैं तो ये सोच भी नहीं कर पा रही कि उस वक्त जेह और तैमूर पर क्या बीत रही होगी और जेह तो अभी बहुत छोटा है. वो दोनों डर गए होंगे.
ललिता ने ये भी कहा है कि, मै चाहती हूं कि इस मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. मेरी अभी किसी से बात नहीं हुई है. लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि वो सभी सुरक्षित हों.
बता दें कि गुरुवार की रात सैफ अली खान के घर में एक शख्स चोरी के इरादे से घुसा था. जिसने एक्टर पर चाकू से 6 वार किया. इस वक्त सैफ अस्पताल में भर्ती है.
खबरों के अनुसार चोर ने सैफ अली खान से 1 करोड़ रुपये की डिमांड भी की थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.