जब इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से कर दिया था मना, ये थी वजह
तब्बू बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के से एक हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के कई हिट फिल्में की हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है.
लेकिन आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की एक फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
साल 2003 में आई अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म बागबान को एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था.
बता दें कि इस फिल्म में तब्बू को अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल ऑफर हुआ था.
बागबान की प्रोड्यूसर रेनू चोपड़ा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने तब्बू को फिल्म की कहानी सुनाई थी. फिल्म की कहानी तब्बू को खूब पसंद आई थी और कहानी सुनकर वो रोने भी लगी थी.
हालांकि बाद में तब्बू 4 बच्चों की मां का रोल नहीं निभाना चाहती थीं, इसी वजह से उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था.
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी.