17 दिन तक पहना एक ही ट्राउजर, बिना नहाए काटा समय, एक्टर का इस गलती से हो गया था दुनिया से 'छुपने' का प्लान फेल
पिंकविला से बातचीत में सोढ़ी ने कहा था, 'मैंने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया था. मेरा ये मानना था कि आगे आप ही लो जाएं या फिर यहीं रोक दें, पर प्रभु के ऊपर.'
उन्होंने कहा, शिमला में ठंड थी. वहां मैंने आर्मी के कंबल से खुद को बचाया. इस दौरान भूख लगी थी और मैंने एक जगह मैगी खाई. मेरी गलती ये हो गई कि मैंने उस दुकानदार से थोड़ी बातचीत कर ली.'
आगे उन्होंने बताया, 'दुकानदार ने मुझे पहचान लिया और पूछने लगा. इसी कारण मैं जल्दी में निकला और एक बस पकड़ ली. बस मुझे चंडीगढ़ लेकर आ गई और मुझे वापस लौटना पड़ा. कभी कभी मुझे ऐसा फील होता था कि लोग मुझे पहचान ले रहे हैं, रील बना रहे हैं.'
सोढ़ी ने कहा- 'मैं लुधियाना में जनरल की टिकट ले रहा था उस दौरान कई लोगों को रोका था. मैं जनरल डिब्बे में जाकर सो जाता था. जनरल के डिब्बों में टिकट देखने वाले टीसी भी बहुत कम आते थे.'
सोढ़ी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 17 दिन तक एक ही ट्राउजर पहनी. बिना नहाए उन्होंने दिन काटे. कई बार गीले कपड़े भी पहने. उन्होंने बस स्टेंड और रेलवे प्लेटफॉर्म पर रातें बिताईं.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लंबे समय से काम करने वाले सोढ़ी ने वापस आने के बाद असित मोदी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा- मेरे जाने (गायब) होने से पहले मैं तारक मेहता के कई लोगों से भी मिला था.