तापसी पन्नू ने टीशर्ट संग साड़ी पहन पति मैथियास बो के साथ खेली हॉकी, स्टाइलिश लुक ने जीता फैंस का दिल
तापसी पन्नू ने पेरिस से अपनी ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
तस्वीरों में खास बात ये है कि एक्ट्रेस इसमें येलो साड़ी पहने हुए अपने पति मैथियास बो के साथ ग्राउंड पर हॉकी खेलती दिखाई दी.
दरअसल तापसी और मैथियास ने भारतीय हॉकी टीम का सेमिफाइनल में पहुंचे का जश्न का इस खेल को खेलकर मनाया था. वहीं कपल के इस अंदाज की अब हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है.
तापसी ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पेरिस ट्रिप को लाइफटाइम का एक्सपीरियंस बताया है. तस्वीरों में उनका लुक भी देखते ही बन रहा है.
दरअसल एक्ट्रेस ने एक ब्लैक और व्हाइट लाइनिंग टीशर्ट के साथ येलो साड़ी कैरी की है. जो उनपर काफी सूट हो रही है.
तापसी ने अपना ये लुक आंखों पर काला चश्मा, मिनिमल मेकअप और मैसी बन के साथ पूरा किया है.
बता दें कि तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ इसी महीने यानि 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी और सनी कौशल नजर आएंगे.