Taapsee Pannu Pics: फ्लोरल साड़ी में तापसी पन्नू की खूबसूरती देख फैंस बोले नजर ना लगे, फोटो उड़ा देंगी होश
दक्षिण से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है.
एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में अपनी तमाम खूबसूरत फोटो शेयर की हैं.
साड़ी में तापसी पन्नू की खूबसूरती देखते ही बन रहती है. वहीं गले में उन्होंने चोकर पहन रखा है जो उनके इस लुक और और निखार रहा है.
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिठू' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ अपनी फोटो-वीडियो भी जमकर शेयर करती हैं.
तापसी के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के अलावा 'वो लड़की है कहां', 'ब्लर' में नजर आएंगी.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'शाबाश मीठू' 15 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है.