जब पर्दे पर इस हसीना ने की थी गंदी हरकत, सीन देखकर खूब मचा था बवाल
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 27 May 2025 05:23 PM (IST)
1
2018 में रिलीज हुई वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड इतिहास का सबसे विवादित सीन दिया था.
2
फिल्म के उस सीन में स्वरा वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती हुई नजर आई थीं.
3
जो उस दौरान इंडियन दर्शकों के लिए किसी सांस्कृतिक झटके से तो बिल्कुल भी कम नहीं था.
4
फिल्म जैसे ही रिलीज हुई लोगों ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
5
स्वरा के इस कदम को कई लोगों ने अश्लील और संस्कारी समाज के लिए खतरा बताया था.
6
इससे अलग, स्वरा के इस सीन को फॉरेन मीडिया ने एक साहसिक और नए जमाने की महिला की आत्म स्वीकृति के रूम में देखा था.
7
भारतीय फिल्मों के लिए ये सीन एक बड़ी क्रांति है, जिसमें फीमेल कैरेक्टर को बिना शर्मिंदगी के अपनी कामुकता को जीते हुए दिखा गया.