Arpita Khan Eid Party: अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची सुष्मिता सेन ने किया कुछ ऐसा, अब जमकर हो रही तारीफ
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान की स्टार-स्टडेड ईद पार्टी में शिरकत की.
गुलाबी सलवार कमीज पहने सुष्मिता अपनी बेटी रेनी सेन के साथ पार्टी में आईं. इस दौरान सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सोशल मीडिया पर पार्टी के बाहर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सुष्मिता सेन पैपराजी को ईद की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं.
इतना ही नहीं सुष्मिता सेन इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी को मिठाई का डिब्बा देती नजर आ रही हैं. पैपराज़ी के लिए गुलाबी बॉक्स जैसा कि वह कहती है, “ये मिठाइयां आप सभी के लिए हैं. ईद मुबारक.
फैंस को सुष्मिता सेन का ये अंदाज बहुत पसंद आया. फैंस सुष्मिता के इस एक्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अर्पिता की पार्टी में शामिल होने वाली अन्य हस्तियां थीं, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, जैकलीन फर्नांडीज, शनाया कपूर, संजय कपूर, शहनाज गिल, सोनाक्षी सिन्हा, दीया मिर्जा, कार्तिक आर्यन, रितेश देशमुख , जेनेलिया डिसूजा सहित कई सितारे पहुंचे थे.