'95% ब्लॉकेज होने के बाद भी मैंने इतने बड़े हार्टअटैक से जंग लड़ी', फिटनेस को लेकर Sushmita Sen ने कहा ये
यूं तो सुष्मिता सेन अब हॉस्पिटल से वापस घर आकर रिकवर हो रही हैं लेकिन पहली बार हार्ट अटैक के बाद एक्ट्रेस ने लाइव आकर दर्शकों के साथ बातचीत की है.
सुष्मिता सेन ने अपने उन चाहने वालों के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया है जो उन्हें देख जिम जाना छोड़ रहे थे.
लोगों को लग रहा था कि सुष्मिता सेन रोजाना इतना फिटनेस पर ध्यान देती थी लेकिन इसके बाद भी ये सब इनके काम नहीं आया. ऐसे में सुष्मिता सेन ने बताया कि मैं सरवाइव कर पाई क्योंकि मेरा लाइफलाइफ एक्टिव थी. 95% ब्लॉकेज होने के बाद भी मैंने इतने बड़े हार्टअटैक से जंग लड़ी.
सुष्मिता ने आगे का -यह एक ऐसा फेज था जो कि निकल गया और मैं काफी लकी हूं कि मैं इस दर्द से निकल पाई. एक्टिव लाइफ स्टाइल की वजह से मेरे अंदर कोई भी डर नहीं है और मैं खुद से प्रॉमिस करती हूं कि मैं आगे की जिंदगी जीने के लिए रेडी हूं.
सुष्मिता ने अपने लाइफ सेशन में अपने चाहने वालों को चौकन्ना रहने के लिए कहा और बताया कि बहुत लोग हार्ट अटैक सरवाइव नहीं कर पाते ऐसे में खुदपर ध्यान देना जरूरी है.
एक्ट्रेस ने अपने डॉक्टर को धन्यवाद करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने उनका इलाज किया और उनकी प्राइवेसी को मेंटेन किया.
सुष्मिता सेन फिर एक बार उसी पॉजिटिविटी के साथ सेट पर शूटिंग करने के लिए वेट कर रही हैं. एक्ट्रेस खुदको जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश कर रही हैं.