Sushmita Sen Marriage: 46 साल की सुष्मिता सेन अब तक क्यों नहीं की है शादी? एक्ट्रेस बोली- 'भगवान ने मुझे इससे बचा..'
सुष्मिता सेन ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के चैट शो में शिरकत की और उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की.
ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में, सुष्मिता ने खुलासा किया कि रेनी को गोद लेने के बाद, उनके जीवन में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं आया जो नहीं जानता था कि उसकी प्राथमिकताएं क्या थीं.
उनके अनुसार, हालांकि उन्होंने कभी किसी से जिम्मेदारी साझा करने की उम्मीद नहीं की थी, वे उन्हें इससे दूर जाने के लिए भी नहीं कह सकते क्योंकि उनकी बेटी को एक निश्चित उम्र तक उनकी जरूरत थी.
आगे विस्तार से बताते हुए, सुष्मिता ने कहा कि वह अपने जीवन में कुछ बहुत ही दिलचस्प पुरुषों से मिली थीं, लेकिन उनकी कभी शादी नहीं होने का एकमात्र कारण यह था कि वे निराश थे.
सुष्मिता सेन ने यह भी कहा कि शादी नहीं करने के उनके फैसले का उनके बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है. उनके बच्चे कभी भी इसके बीच में नहीं आए . उन्हें लगता है उनके बच्चे काफी मैच्योर काइंड हैं जो वो कभी भी उनके रिलेशनशिप्स के बीच में नहीं आए.
सुष्मिता ने बताया कि उनके बच्चों ने अपने जीवन में लोगों को खुली बाहों से स्वीकार किया, कभी चेहरा नहीं बनाया, और सभी को समान रूप से प्यार और सम्मान दिया.
सुष्मिता ने यह भी खुलासा किया कि वह तीन बार शादी करने के करीब आईं लेकिन भगवान ने उन्हें बचा लिया. हालांकि उन्होंने यह बताने से परहेज किया कि उनके संबंधित जीवन के साथ क्या मुश्किल आई, उन्होंने महसूस किया कि भगवान ने उन्हें और उसके बच्चों को बचाया.
पिछले साल सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अलग हो गईं. हालांकि, वे अभी दोस्त बने हुए हैं. यहां बता दें कि सु्ष्मिता सेन ने दो लड़कियों को गोद लिया है. उन्होंने अपनी बेटी रेनी और अलीसा की परवरिश बतौर सिंगल मदर की है.