रिलेशनशिप खत्म होने के बाद किसी को लालची तो किसी को कहा गया सेकेंड हैंड माल, जानें कैसे इन एक्ट्रेसेज ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
हमारे समाज में औरतों पर किसी भी बात का इल्जाम लगाना बहुत आसान होता है. लोग औरतों को बिना जाने उन्हें आलसी और लालची तक कह देते हैं. सिर्फ आम औरते ही नहीं बल्कि सिलेब्रिटीज भी इसका शिकार होती हैं.
अमीर बॉयफ्रेंड या पति होने की वजह से कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को लोग गोल्ड डिगर का नाम दे देते हैं. हालांकि हमारी एक्ट्रेसेज भी कहां चुप रहने वाली हैं. वह इन ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब देती हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ ऐक्ट्रेसेज के बारे में...
सुष्मिता सेन की तस्वीरें जब ललित मोदी के साथ वायरल हो गई थीं तो लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहने लगे थे. लोगों का कहना था कि वह पैसों के लिए ललित मोदी के साथ हैं. इस पर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- ''बीतों दिनों में मेरा नाम गोल्ड डिगर 'दौलत की लालची' कहकर सोशल मीडिया पर काफी उछाला जा रहा है. मेरी जमकर आलोचना की जा रही है. लेकिन मैं इन आलोचनाकर्ताओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं. मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखने का हुनर रखती हूं. ऐसे में कुछ बुद्धिजीवियों के जरिए गोल्ड डिगर कहना उनकी निचली मानसिकता को साफ-साफ दिखाता है. इन तुच्छ लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन है. क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा.''
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का साल 2017 में तलाक हो गया था. तलाक के बाद लोग सोशल मीडिया पर कहने लगे कि मलाइका ने अरबाज से अलग होने के लिए भारी रकम ली है. इस पर मलाइका ने एक यूजर को रिप्लाई किया- मैं ऐसी बातों का जवाब नहीं देती, लेकिन आपको बोलना चाहूंगी कि कोई भी बात बोलने से पहले उसका फैक्ट जांच लीजिए. जब आप मेरे बारे में कुछ नहीं जानते तो मेरे बारे में कुछ कहिए भी मत.
चुकी थी, जिससे राज ने तलाक ले लिया था. शिल्पा की शादी की अनाउंसमेंट के बाद लोग शिल्पाशिल्पा शेट्टी ने लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है. शिल्पा से पहले राज की एक शादी हो पर आरोप लगाने लगे कि उन्होंने पैसों के लिए राज का घर तोड़ा है. इस पर शिल्पा ने कहा था कि उन्होंने किसी का घर नहीं तोड़ा. जब वह राज से मिली, तब राज पहले ही अपनी पहली पत्नी से तलाक का मन बना चुके थे.
समांथा रुथ प्रभु कुछ समय पहले अपने पति नागा चैतन्य से अलग हुई हैं. उनके तलाक के समय भी लोग कहने लगे कि उन्होंने नागा से तलाक के लिए 50 करोड़ रुपए की रकम ली है. एक यूजर ने उन्हें सेकेंड हैंड माल तक कह दिया था. इस पर कमेंट करते हुए समांथा ने कहा था- भगवान आपको खुश रखे.
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक समय रिलेशनशिप में थे, लेकिन साल 2020 में सुशांत के सुसाइड के बाद रिया को लोग बुरी तरह ट्रोल करने लगे और उन पर इल्जाम लगाने लगे कि वह पैसों के लिए सुशांत के साथ थी. इतनी ट्रोलिंग के बाद भी रिया टूटी नहीं और वह अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए अपना प्यार दिखाती रहती हैं.