कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन? जानें उनकी उम्र, करियर और नेटवर्थ
रेने सेन का जन्म 6 सितंबर 1999 को हुआ था और साल 2024 में उनकी उम्र 25 साल है. उनका बचपन मुंबई में बीता और उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं हुई. रेने, सुष्मिता सेन की गोद ली हुई बेटी हैं. सुष्मिता ने साल 2000 में, जब रेने सिर्फ कुछ महीने की थीं, तब उन्हें गोद लिया था. सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स 1994 रह चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है.
सुष्मिता सेन ने एक सिंगल मदर के रूप में अपनी दोनों बेटियों, रेने और उनकी छोटी बहन अलीशा की परवरिश की है. रेने को गोद लेकर सुष्मिता ने समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की, जिससे लोगों की सोच में भी बदलाव आया. रेने का बचपन बहुत अच्छे से बीता और उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में इंडिया किड्स फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था.
रेने सेन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल से की और आगे की पढ़ाई भी मुंबई से पूरी की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें पेंटिंग और म्यूजिक का शौक था. इसके अलावा उन्होंने डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है.
रेने फिलहाल वह अपनी मां सुष्मिता सेन और छोटी बहन अलीशा सेन के साथ मुंबई में रह रही हैं. रेने अपनी मां सुष्मिता के बेहद करीब हैं और अक्सर उनके साथ अच्छा समय बिताती हैं.
सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ गहरा रिश्ता बनाया है और हमेशा उनका साथ देती हैं. कई इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा है कि रेने और अलीशा ही उनकी पूरी दुनिया हैं और उनके बिना उनकी जिंदगी अधूरी है. वहीं, रेने भी अपनी मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा और जीवन की गाइड मानती हैं.
रेने ने सिर्फ 13 साल की उम्र में इंडिया किड्स फैशन वीक में डिजाइनर निश्का लूला के कपड़े पहनकर रैंप वॉक किया था. अभिनय करियर की शुरुआत उन्होंने शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाज़ी से की, जिसमें उन्होंने एक रेबेलियस टीनएज गर्ल का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली और उन्होंने साबित किया कि वह भी अपनी मां सुष्मिता की तरह टैलेंटेड हैं. रेने का कहना है कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए एक बड़ा अनुभव था और उन्होंने इससे बहुत कुछ सीखा. इसके बाद, 2021 में उन्होंने ड्रामायामा में एक टीनएजर का रोल निभाया.
रेने सेन ने अभिनय के साथ-साथ क्लासिकल डांस की भी ट्रेनिंग ली है और वह कथक में ट्रेन्ड हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर क्लासिकल म्यूजिक से जुड़े वीडियो भी साझा करती रहती हैं. इसके अलावा, 2023 में रिलीज़ हुई ताली वेब सीरीज़ में उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र की आवाज दी थी. साल 2024 में रेनी ने हिडन एजेंडा फिल्म में नताशा का किरदार निभाया.
रेने सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 230 पोस्ट और करीब 106k फॉलोअर्स हैं. वह वहां अपने करियर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा, अपनी मां सुष्मिता सेन के साथ भी अक्सर फोटो पोस्ट करती हैं.
रेने की नेट वर्थ को लेकर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की है. हालांकि, यह जरूर कहा जा सकता है कि रेनी एक मशहूर परिवार से हैं. उनकी मां सुष्मिता सेन एक जानी-मानी अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं, जिनकी संपत्ति करोड़ों में है. इसी वजह से रेने कम्फर्टेबल जीवन जी रही हैं.