शाहरुख खान के बेटे की तस्वीरें हो रही हैं इंटरनेट पर वायरल, करियर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छी-खासी है. एक्टर ने अपने करियर में कई कैरेक्टर ऐसे दिए हैं जो हमेशा के लिए दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए. अब उनके बेटे आर्यन खान की बॉलीवुड एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं.
आर्यन खान काफी स्टाइलिश हैं और इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं. आर्यन खान को लेकर अभी तो कोई बड़ी अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
शाहरुख खान से एक इंटरव्यू में आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि आर्यन एक्टर नहीं डायरेक्टर बनना चाहते हैं.
अब आर्यन की ये तस्वीर कुछ ऐसा ही बयां भी कर रही हैं. आर्यन ने बेचुलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमेटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन किया है.
आर्यन अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं. शाहरुख ने बताया था कि उनके बेटी सुहाना खान जरूर एक्टर बनना चाहती हैं और वह भी अभी अमेरिका में ही पढ़ाई कर रही हैं.