Daniel Weber Birthday: Sunny Leone ने मनाया पति डेनियल वेबर का बर्थडे, शानदार पार्टी की फोटो की शेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सनी ने बुधवार को अपने पति डेनियल वेबर का जन्मदिन मनाया. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
इस खास मौके पर सनी लियोनी और उनके पति डेनियल का लुक काफी अच्छा लग रहा था. सनी ने व्हाइट कलर का टॉप और स्काई ब्लू स्कर्ट पहनी थी जबकि डेनियल ब्लैक शर्ट और पेंट में नजर आए.
पूरे घर को व्हाइट, ग्रे और सिल्वर कलर के बैलून से सजाया गया था. पार्टी की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनी ने इस दिन को खास बनाने के लिए कितनी मेहनत की है.
इस पार्टी में सनी और डेनियल के करीबी दोस्त ही शामिल हुए. जिन्होंने इस पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया
सनी लियोनी के तीनों बच्चों ने अपने पिता को इस मौके पर हाथ से बनी पेंटिंग गिफ्ट की.
जिसके बाद डेनियल बच्चों के दिए इस खास गिफ्ट के साथ पोज देते नजर आए, वहीं उनके तीनों बच्चें भी उनके साथ शैतानी करते दिखे.
सनी ने इस फोटोज को शेयर करते हुए खास नोट लिखा, उस शख्स को जन्मदिन मुबारक हो जिसे मैं प्यार करता हूं, एक दिन..हफ्ता...महीने या साल के भीतर बहुत सी चीजें होती हैं, इसे ट्रैक करना मुश्किल है, लेकिन एक चीज जो हमेशा मेरे पास आपके लिए है वो है प्यार..वो केयर दो आप सभी तक फैलाते हैं. आप एक अमेजिंग इंसान हैं, पिता, बॉस और प्रेमी !! हैप्पी बर्थडे बेबी लव !!
सनी और डेनियल के तीन बच्चें हैं इनमें दो बच्चें जुड़वां हैं. जबकि एक बेटी को सनी ने गोद लिया है. इस बेटी का नाम उन्होंने निशा कौर रखा है.
पार्टी के दौरान घर में आए तमाम मेहमान काफी एंजॉय करते दिखाई दिए. सभी ने जमकर मस्ती की और पोज दिए.
सनी लियोनी की ये फोटोज काफी पसंद की जा रही हैं. फैंस उनकी हर तस्वीर को काफी पसंद करते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 48.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.