सनी देओल के पास हैं सबसे धांसू सीक्वल फिल्में, अगले 3 साल तक गदर मचाएंगे 'जाट' एक्टर
सनी देओल बॉलीवुड के बड़े एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं और उनके फैंस हमेशा उनकी हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं.अगले सालों में उनकी बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी सीक्वल फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी.
सनी देओल की फिल्मों में हमेशा एक अलग ही लेवल का अंदाज होता है, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं. तो आईए जानते है उनके अपकमिंग सीक्वल फिल्मों के बारे में
'जाट 2' की घोषणा हाल ही में हुई है. पहली 'जाट' फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल मुख्य रोल में हैं और इसे गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. दूसरे भाग में ज्यादा एक्शन और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.
'बॉर्डर 2' फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. मुख्य स्टार्स में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी शामिल हैं. ये फिल्म कहर बरपा सकती है.
नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज की जाएगी. पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें सनी देओल भी बेहद अहम रोल में दिखने वाले हैं.
डायरेक्टर अनिल शर्मा के मुताबिक 'अपने 2' में सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य रोल में होंगे और स्क्रिप्ट तैयार है. हालांकि, इसकी शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
फैंस के लिए यह साल खास होने वाला है क्योंकि सनी देओल की फिल्मों का जादू एक बार फिर देखने को मिलेगा. उनके पास आने वाले साल में कई बड़ी सीक्वल फिल्में हैं, और यह निश्चित है कि सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर गजब का प्रदर्शन करेंगे और अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे.