सनी देओल की बहू की 8 तस्वीरें: स्टाइल में बड़ी हीरोइन्स को टक्कर देती हैं करण की पत्नी दृशा
दरअसल हम बात कर रहे हैं सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की वाइफ की. जिनका नाम दृशा आचार्य है.
दृशा और करण ने 18 जून साल 2024 में शादी की थी. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से मुंबई में हुई थी. इसमें पूरे देओल परिवार पहुंचा था.
करण की वाइफ दृशा देखने में बला की खूबसूरत हैं. शादी के वक्त उनकी मासूमियत और एलीगेंट लुक ने लोगों का खूब दिल जीता था.
ये तस्वीर दृशा और करण के शादी के ही एक फंक्शन की है. जिसमें दृशा पेस्टल कलर का लहंगा पहने हुए नजर आई थी. इसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.
दृशा बिना मेकअप के भी बहुत ही सुंदर दिखती हैं. ये तस्वीर इसी बात का सबूत है. जिसमें वो डेनिम जैकेट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
करण और दृशा की शादी को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन कपल अभी भी एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ नजर आता है.
करण और दृशा की शादी को एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन कपल अभी भी एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ नजर आता है.
इस फोटो में दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही हैं. फैंस भी दोनों की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं.