'गदर' के इस सीन में मेकर्स ने उठाया था बड़ा रिस्क, दांव पर लगी थी सनी देओल-अमीषा पटेल की ऑनस्क्रीन'बेटे' की जान!
लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको ‘गदर’ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं. जिसे सुनकर आपरे भी रोंगटे खड़ें हो जाएंगे.
दरअसल इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. जो उस वक्त काफी छोटे थे. ऐसे में जब फिल्म का ट्रेन वाला सीन शूट किया गया तो उत्कर्ष की जान को काफी खतरा बना हुआ था.
इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया था जो उत्कर्ष शर्मा के पिता हैं. अनिल शर्मा ने बताया था कि, “फिल्म के सीन में सनी को ट्रेन के ऊपर अमीषा पटेल के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर जाना था. उस वक्त उत्कर्ष उनके कंधे पर होते हैं.”
उन्होंने बताया कि, “ वो सीन बहुत ही खतरनाक था क्योंकि उस सीन में ट्रेन 40 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी और मेरा दिल उत्कर्ष की चिंता में जोर-जोर से धड़क रहा था.”
जब शूटिंग हो रही थी तो मैंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं. क्योंकि हमारी छोटी सी भूल मेरे बेटे की जान ले सकती थी. लेकिन जैसे ही सीन शूट हुआ मैंने देखा कि उत्कर्ष आराम से सनी के साथ खेल रहा है.”
बता दें कि अब उत्कर्ष 29 साल के हो गए हैं और काफी ज्यादा हैंडसम दिखते हैं. एक्टर फिल्म के पार्ट 2 में भी नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.