दूसरे रविवार तक भी थमी नहीं बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की आंधी, सनी देओल के हथौड़े ने मचा दिया था 'गदर'
सनी देओल की गदर 2 ने 22 साल बाद वापसी करके बॉक्स ऑफिस पर वाकई गदर मचा दी. फिल्म ने सिर्फ 24 दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा कर लिए थे.
4 हफ्तों में गदर फिल्म ने 510 करोड़ रुपए कमाए थे.
वहीं 6 हफ्तों में सनी देओल की फिल्म ने 520 करोड़ रुपए जुटाए थे.
गदर 2 ने अपने सेकिंड संडे में भी 35 करोड़ से ऊपर ही कमाई की थी. फिल्म ने 38.9 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ ही ये फिल्म रिलीज के दूसरे रविवार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. खास बात ये है कि इस फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख की जवान भी नहीं तोड़ पाई.
शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ने अपने सेकिंड संडे में 36.52 करोड़ रुपए कमाए.
राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने दूसरे रविवार में 34.5 करोड़ रुपए कमाए थे.
आमिर खान की दंगल ने अपने दूसरे रविवार में 30.69 करोड़ की कमाई की थी.
रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक संजू ने दूसरे रविवार में 28.05 करोड़ की कमाई की थी.
शाहरुख खान की पठान फिल्म ने अपने दूसरे रविवार में 27.05 करोड़ रुपए कमाए थे.
द कश्मीर फाइल्स भी थकी नहीं थी, दूसरा रविवार को फिल्म ने 26.2 करोड़ रुपए कमा डाले थे.
सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने दूसरे रविवार में 24.05 करोड़ रुपए कमाए थे.
वहीं द केरला स्टोरी ने अपने दूसरे संडे में 23.25 करोड़ रुपए कमाए थे.
यश की फिल्म केजीएफ 2 ने सेकिंड संडे में 26.68 करोड़ रुपए की कमाई की थी