Gadar 2: इंटीमेट वीडियो पर ट्रोल करने वाले यूजर्स को सनी देओल की 'बहू' ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं बचा ’
दरअसल निमरत ने अपनी पहली फिल्मों में कुछ बेहद बोल्ड सीन दिए थे. जिनके वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इन वीडियोज को देखकर यूजर्स एक्ट्रेस पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं. इतना ही नहीं अब लोगों फिल्म के मेकर्स पर सवाल उठाने लगे हैं कि उन्होंने कैसे निमरत को इस फिल्म में कास्ट कर लिया.
वहीं लगातार हो रही ट्रोलिंग पर अब सिमरत कौर ने भी चुप्पी तोड़ी दी है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि, “भायंदर से बॉलीवुड तक का सफर बहुत ही सुहाना रहा है...ये मेरी मेहनत और मेरे लोगों के आशीर्वाद और प्यार का कमाल है...”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा – “ मेरे पास अपने परिवार और मुझे प्यार करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं अपनी तरफ से बस इतना कर सकती हूं कि आप लोगों को प्राउड करूं”
बता दें कि फिल्म में सिमरत कौर सनी देओल के बेटे उत्कर्ष की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं. फिल्म के फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.