सनी देओल की दुबई वाली बहू हैं बेहद खूबसूरत, ये 10 तस्वीरें हैं इस बात का सबूत
सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी बचपन की दोस्त द्रिशा आचार्य संग शादी की है. दोनों बचपन से साथ हैं.
करण देओल की वाइफ द्रिशा आचार्य बेहद खूबसूरत हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.
करण और द्रिशा ने शाहरुख खान के घर मन्नत के पड़ोस में स्थित मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी की.
करण और द्रिशा की शादी में आमिर खान से लेकर सलमान खान तक पहुंचे थे. इसके अलावा बॉलीवुड के और भी कई सेलेब्स नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
करण देओल के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी वाइफ द्रिशा आचार्य के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.
आपको बता दें कि द्रिशा मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. उनकी मां दुबई में रहती हैं और एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की पूर्व विज्ञापन कार्यकारी और प्रमोटर हैं.
रिपोर्ट के अनुसार करण की वाइफ द्रिशा भी दुबई में ही रहती हैं और ट्रैवेल इंडस्ट्री में काम करती हैं.
बेशक दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे लेकिन शादी से पहले इस कपल ने छह साल डेट किया और फिर सात फेरे लिए.
द्रिशा आचार्य बेहद ही खूबसूरत और स्टनिंग हैं. लेकिन वो अपनी लाइफ बेहद ही सिंपल तरीके से जिंदगी जीती हैं.
द्रिशा आचार्य बेशक अपने अकाउंट को प्राइवेट रखती हैं. लेकिन करण देओल उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.