Sunny Deol Birthday Bash: सनी देओल ने बेटों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक पर क्यों लिखवाया 525?
एक्टर सनी देओल ने आज अपने बेटों और फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जी5 की तरफ से उनके लिए एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक्टर अपने दोनों बेटे करण देओल और राजवीर देओल के साथ पहुंचे.
सनी देओल अपने बर्थडे बैश में व्हाइट शर्ट, ग्रीन पैंट और मैचिंग हैट के साथ सनग्लासेस पहने दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने जमकर भांगड़ा किया और फैंस को उनके प्यार के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा.
'गदर 2' एक्टर ने इस दौरान अपने दोनों बेटों के साथ अपना बर्थडे केक काटा. वहीं करण और राजवीर ने भी अपने पिता को केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दीं.
सनी देओल ने अपने बर्थडे पर एक खास कस्टमाइज्ड केक काटा जिसपर 525 लिखा था. इस केक का कनेक्शन 'गदर 2' से था. दरअसल सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. यही वजह है कि उनके बर्थडे केक पर 525 लिखा हुआ था.
सनी देओल ने अपने बर्थडे बैश से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इनमें से एक तस्वीर में वे हैप्पी बर्थडे तारा सिंह वाले डेकोरेटेड एरिया के पास खड़े होकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
ZEE5 ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें सनी देओल अपने फैंस के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक्टर के हाथ में गदर 2 से उनके और अमीषा पटेल के फोटोज की फ्रेम भी दिखाई दे रही है.
बता दें कि 'गदर 2' सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और वर्ल्डवाइड 685.7 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. थिएटर्स में धूम मचाने के बाद फिल्म को Zee5 पर रिलीज किया गया है.