सौतेली मां Hema Malini पर Sunny Deol ने किया था चाकू से हमला? धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने बताया सच
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कईं फिल्में की थीं और बड़े पर्दे पर इनकी जोड़ी खूब हिट भी हुई थी. वहीं शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे. लंबे अफेयर के बाद 1980 में पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से धर्म बदलकर शादी कर ली थी.
धर्मेंद ने जब हेमा मालिनी से शादी की थी उस समय एक्टर के बेटे सनी की उम्र 23 साल थी. धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को काफी सदमा पहुंचा था वहीं उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी भी काफी नाराज हुए थे.
धर्मेंद्र से शादी के बाद सनी और बॉबी ने कभी अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी को नहीं अपनाया. दोनों भाईयों ने कसम खाई थी कि वो हेमा से ताउम्र बात नहीं करेंगे. बॉबी आज भी अपनी बात पर कायम है.
इसी दौरान खबरें छपीं कि अपने पिता की दूसरी शादी से सनी देओल इतने गुस्सा थे कि उन्होंने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था.
हालांकि सौतेली मां हेमा पर सनी के चाकू से हमला करने की खबरों को धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अफवाह बताया था.
प्रकाश कौर ने कहा था कि मैंने अपने बच्चों को ऐसी परवरिश नहीं दी. मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं. ऐसी हरकत वो किसी के साथ नहीं कर सकते.
वहीं हेमा मालिनी ने बायो बायोग्राफी में लिखा था, मैं रोड एक्सीडेंट में घायल हुई थी तब सबसे पहले सनी देओल ने फोन किया था. वो पहले इंसान थे जो घर पर मुझे देखने आए थे. मैं उन्हें देखकर दंग रह गई थी. इससे पता चलता है कि हमारा रिश्ता कैसा है.