Govinda Life Story: प्रेग्नेंसी में गोविंदा नहीं इस हीरो की तस्वीर सामने रखती थीं एक्टर की वाइफ, जानिए दिलचस्प किस्सा
आपको सुनने में ये अजीब लग रहा होगा. लेकिन ये सच है कि अपनी एक्टिंग और डांस से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने वाले गोविंदा ये चाहते थे कि उनका होने वाला बच्चा उनके जैसा ना दिखे. इस बात खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा शो पर किया था.
शो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ पहुंचे थे. जहां दोनों ने अपनी शादी और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प बातें शेयर की थी. इस दौरान सुनीता ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौर को भी याद किया था.
उन्होंने कहा था कि, जब वो गर्भवती थीं तो वो अपने पास धर्मंद्र और अमिताभ बच्चन की तस्वीर रखती थी. क्योंकि गोविंद और वो चाहते थे कि उनका बच्चा इन स्टार्स की तरह ही हैंडसम और चॉर्मिंग हो.
इस दौरान गोविंदा ने अपने स्ट्रगल के दौर की भी बात की. उन्होंने कहा था कि जब वो करियर के बुरे दौर में थे तो उन्होंने ये महसूस किया कि इंडस्ट्री में लोग सिर्फ उन्हीं पर ध्यान देते हैं जो कामयाब होता हैं.
बता दें कि इन दिनों गोविंदा इंडस्ट्री में कम सक्रिय हैं. लेकिन अपने लंबे करियर में उन्होंने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर1', 'हीरो नंबर 1' जैसी कई हिट फिल्में की है.