सुनील शेट्टी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, मेले के मैनेजमेंट को लेकर कह दी ये बात
सुनील शेट्टी ने महाकुंभ पहुंचकर संग में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान एक्टर महाकुंभ की भव्यता से पूरी तरह इंप्रेस होते नजर आए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर उन्हें ये महसूस हो रहा है कि उन्होंने आज सच में गंगा नहा लिया.
एक्टर इस दौरान बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बखान करते नजर आए.
सुनील शेट्टी ने महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 24 में नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में काफी समय बिताया. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ ही दूसरे लोगों से भी मुलाकात की. सुनील शेट्टी ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में मंत्री नन्दी एवं अपनी पूरी टीम के साथ शुद्ध इलाहाबादी खाना भी खाया.
सुनील शेट्टी ने कहा- 'महाकुंभ में जिस तरह की व्यवस्था की गई है, वो अद्भुत और दिव्य है. करोड़ों लोगों का आना और मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाना वाकई ये सनातन की ही ताकत है.'
एक्टर ने आगे कहा- 'हर घंटे लाखों लोगों का डुबकी लगाकर निकल जाना, ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं हो सकती. महाकुंभ में आना और गंगा में डुबकी लगाना मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है.'
सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने ऐसे ही सोचा कि प्रयागराज चल कर महाकुंभ में शामिल हो सकें तो अच्छा रहेगा. जिसके लिए उन्होंने पांच-छह दोस्तों से बात की और फिर नन्दी जी से बात हुई.
वर्कफ्रंट पर सुनील शेट्टी की 'हंटर 2' की अनाउंसमेंट हो गई है. ये सीरीज इसी साल एम एक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी.